BHU: पीएचडी प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाकर छात्रों का प्रदर्शन, की यह मांग...

बीएचयू में पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता के खिलाफ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

BHU: पीएचडी प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाकर छात्रों का प्रदर्शन, की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता के खिलाफ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के विरोध को देखते हुए कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में प्राक्टोरियल बोर्ड के लोगों मौजूद रहें। छात्रों को कार्यालय के बाहर ही रोक दिया गया जिसके बाद छात्र वहीं धरने पर बैठ गये। 

छात्र अभिषेक ने बताया कि हम लोगों ने 8 प्रदर्शन,10 ज्ञापन दिया लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन चुप्पी साधे हुए  है। छात्रों ने कहा कि अब तक परीक्षा नियंता हमसे मिलने तक नही आये हैं। उन्होंने आज शाम तक पीएचडी प्रवेश की अनियनितताओं को दूर करने का आश्वासन दिया था। छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती हमारा धरना अनवरत चलता रहेगा। 

छात्रों की मांगे...

• डिपार्टमेंट द्वारा सही तरीके से सीट ना निकलना

• 50 नंबर अकादमिक परफॉर्मेंस का नेट JRF स्कोर का सही फार्मूला नहीं अपनाया जाना

आरक्षण रोस्टर सही तरीके से लागू नहीं किया जाना

• RET में भी JRF को अधिक नंबर दिया जाना

• सीट के सापेक्ष केवल 4 गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू कालिंग का विरोध

• अफ़्लेटेड कॉलेज की सीट्स को नहीं निकाला जाना

• प्रोफेसर्स द्वारा अपने सगे संबंधियों के लिये सीटे बचाकर रखना और कम सीटे भेजना