जाट समाज ने मनाई तेजा दशमी, सर्प दंश को लेकर यह है मान्यता...
सामनेघाट स्थित एक लॉन में जाट समाज सेवा संस्थान द्वारा तेजा दशमी मनाई गई।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सामनेघाट स्थित एक लॉन में जाट समाज सेवा संस्थान द्वारा तेजा दशमी मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने बताया कि वीर तेजाजी महाराज जाट समाज से थे। आज के ही दिन उन्होंने गायों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। इसलिए इस दिन को हम तेजाजी के बलिदान दिवस और महापर्व के रूप में मनाते हैं। तेजाजी महान योद्धा के रूप में भी जाने जाते हैं।
प्रकाश सिंह जानी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि तेजाजी को सर्प दंश हुआ था और यदि किसी को सर्प दंश होता है तो वह यदि तेजाजी के नाम का धागा बांध लें तो उसे सर्प दंश का असर नही होता। इसी मान्यता के अनुसार आज तेजा दशमी मनाई जाती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।