BHU-NSS सिखा रहा बच्चों को राष्ट्रगान, पदयात्रा निकालकर #HarGharTiranga लहराने का दिलाया संकल्प...

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीएचयू एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालकर लोगों को जोड़ने के लिए जागरुक किया. इस दौरान एनएसएस के लोगों ने बताया की वह बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी सीखा रहे है.

BHU-NSS सिखा रहा बच्चों को राष्ट्रगान, पदयात्रा निकालकर #HarGharTiranga लहराने का दिलाया संकल्प...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष के आयोजन के क्रम में आयोजित  आजादी का अमृत महोत्सव - हर घर  तिरंगा कार्यक्रम के तहत आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा राष्ट्रध्वज पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पदयात्रा का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से हुआ जिसका उद्घाटन वाराणसी के विधायक सौरव श्रीवास्तव ने किया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा भारतीय गौरव, स्वाभिमान और आत्म सम्मान का प्रतीक है. हमने इस तिरंगा ध्वज की प्राप्ति के लिए अनेक कुर्बानियां दी हैं. हमें अपने भारतीय गणतंत्र पर गर्व है. हम इसकी प्रगति के लिए सदैव तत्पर हैं, सजग हैं और हर प्रकार के बलिदान के लिए तैयार हैं.पदयात्रा का नेतृत्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक कालिका सिंह, सृजन संस्था के अनिल कुमार सिंह ने किया।

राष्ट्रध्वज पदयात्रा सिंह द्वार से आरंभ होकर संत रविदास गेट, ट्रॉमा सेंटर होते हुए विश्वविद्यालय परिसर पहुंची जहां स्वयंसेवकों को हर घर तिरंगा लहराने हेतु संकल्प दिलाया गया. पद यात्रा मार्ग में स्वयंसेवक राष्ट्रीय गौरव से जुड़े हुए नारे लगा रहे थे. राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज पांडेपुर क्षेत्र में स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय के छात्रों के बीच राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का प्रशिक्षण दिया गया.