BHU: तनख्वाह न मिलने से विश्वविद्यालय के मालियों ने दूसरे दिन भी दिया धरना, चीफ प्रॉक्टर बोले कराया जा रहा है समस्या का निस्तारण...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के चतुर्थ श्रेणी माली कर्मचारी इन दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. समय से वेतन न मिलने और प्रोफेसर इंचार्ज अनिल कुमार के दुर्व्यवहार से कर्मचारी खफा है.

BHU: तनख्वाह न मिलने से विश्वविद्यालय के मालियों ने दूसरे दिन भी दिया धरना, चीफ प्रॉक्टर बोले कराया जा रहा है समस्या का निस्तारण...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों ने अपना धरना दूसरे दिन भी जारी रखा. दूसरे दिन माली भारी संख्या में कृषि विज्ञान संस्थान पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि उन्हें पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. वह काम 30 दिन करते है और उन्हें पगार 25 दिन की ही मिलती है. कई बार इन्होंने वेतन न मिलने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद दूसरे दिन सोमवार को भी दर्जनों की संख्या में यह कर्मचारी कृषि विज्ञान संस्थान के सामने धरने पर बैठ गए.

दैनिक कर्मचारी आशुतोष कुमार सिंह, रामबाबू ने बताया की हम सुबह- सुबह मालवीय जी की बगिया को सींचते है. हमको न ईपीएफ की सुविधा मिलती है और न ही मेडिकल की. बरसात के समय में झाड़ियों से जानवरों के काटने का डर बना रहता है. कर्मचारियों ने आरोप लगाया की इसके बाबजूद प्रोफेसर इंचार्ज अनिल सिंह रोज अभद्र व्यवहार करते है. हमारी मांग है की विश्वविद्यालय कमेटी बनाकर उनके विगत वर्षों के कामों की जांच कराए और उन्हें बर्खास्त किया जाए. 

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह पहुंच गए. कर्मचारियों को समझाने बुझाने के बाद मीडिया को बताया की इसकी प्रारंभिक समस्या दूर कर दी गई है. बाकी समस्या का समाधान विश्वविद्यालय द्वारा कमेटी गठित होने पर ही होगी. अभी कर्मचारी मान गए है. उनकी मांगों को उचित स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा.