वाराणसी के 3 युवकों की डूबने से मौत: लखनियादरी गए थे पिकनिक मनाने, अगले आदेश तक बंद किया गया पिकनिक स्पॉट...

मिर्जापुर के लखनियादरी पिकनिक मनाने गए वाराणसी के तीन युवकों की डूबने की मौत हो गई है. घटना में लापरवाही बरतने पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अगले आदेश तक पिकनिक स्पॉट को बंद कर दिया गया है.

वाराणसी के 3 युवकों की डूबने से मौत: लखनियादरी गए थे पिकनिक मनाने, अगले आदेश तक बंद किया गया पिकनिक स्पॉट...

वाराणसी,मिर्जापुर भदैनी मिरर। मिर्जापुर के अहरौरा थानांतर्गत लखनीयादरी स्थित चुनादरी पिकनिक स्पॉट पर मस्ती करने गए वाराणसी के 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर अहरौरा थाने की पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. उधर घटना की जानकारी अधिकारियों को तत्काल न देने के आरोप में सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

सूचना न देने पर सिपाही पर गिरी गाज

मिली जानकारी के मुताबिक संदीप खरवार (26) निवासी सुसवाई थाना चितईपुर, प्रिंस (23) निवासी मारूति नगर थाना लंका, रिशु (24) निवासी मारूति नगर थाना लंका डूब गए. अहरौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जाता है की संदीप खरवार अपने छोटे भाई सहित सात लोगों के साथ चुनादरी वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था. प्रिंस कुमार भी अपने चार मित्रों के साथ चुनादरी में स्नान करने के लिए आया हुआ था. मारुति नगर निवासी प्रिंस बीएचयू में वार्डबॉय के पद पर कार्यरत था. रिशू भी प्रिंशू के साथ आया हुआ था. घटना की सूचना तत्काल अधिकारियों को न देने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही विनोद कुमार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

सैलानियों के लिए किया गया बंद

जिलाधिकारी मीरजापुर और पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लिया है. बरसात के समय इस स्थान पर डूबने की घटना हर साल बढ़ जाती है. अधिकारियों ने बरसात के पहले लखनिया दरी जलप्रपात के सन्निकट चूनादरी पिकनिक स्पाट को अग्रिम आदेश तक सैलानियों के लिए पूर्णतया प्रतिबंन्धित कर दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने बताया की ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए उचित प्रबंध और नियंत्रण किए जाएंगे, पहले की अपेक्षा पुलिस बल भी बढ़ाई जाएगी.