BHU: अनिश्चितकालीन धरना दे रहे ABVP छात्र बोले- बरगला रहा है विवि, फीस वृद्धि वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ABVP छात्रों ने प्रेसवार्ता कर कहा की जब तक विवि फीस वृद्धि वापस नहीं लेता तब तक आंदोलन चलता रहेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा पिछले पांच दिनों से विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि को लेकर छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. धरनास्थल पर ही एबीवीपी छात्रों ने बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विश्वविद्यालय प्रशासन पर बरगलाने का आरोप लगाया. कहा की फीस वृद्धि को लेकर कुलपति को निर्णय लेना है और वह मौन है.
लिस्ट जारी कर बताए विश्वविद्यालय
ABVP के बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय कहता है की वर्तमान छात्रों पर फीस वृद्धि लागू नहीं होगी बल्कि नए छात्रों पर होगी, और यदि वर्तमान छात्रों से फीस की नई दर वसूली गई है तो उसे वापस करने की सूची जारी करे. अभय प्रताप ने कहा की विश्वविद्यालय को लीपापोती करने से बाज आना चाहिए और ध्यान देना चाहिए की फीस की बढ़ोतरी जैसे फैसलों पर छात्रों की सहभागिता भी हो.
अभय ने कहा की विश्वविद्यालय हम सबका घर है और हम अपना त्यौहार विश्वविद्यालय में ही मनाएंगे. हम त्यौहारों पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और कुलपति से फीस वृद्धि वापस लेने की गुहार लगाएंगे. उन्होंने कहा की उम्मीद है कुलपति छात्र हित में सार्थक निर्णय लेंगे और छात्रों से मेलजोल बढ़ाए. अभय ने कहा की हम निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर जो निरंतर चलता रहेगा.