एडिशनल सीपी ने 4 बदमाशों पर की गुंडा एक्ट की कार्रवाई, छह माह के लिए किए गए जिलाबदर...
कमिश्नरेट पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एक के बाद एक अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने कमिश्नरेट के गम्भीर प्रकृति के अपराध करने वाले कुख्यात एवं शातिर किस्म के मनबढ़ और असामाजिक तत्वों, माफियाओं एवं महिला अपराधों के विरुद्ध निरन्तर चलाए गये अभियान में बुधवार को गुण्डा एक्ट में की कार्यवाही की है. एडिशनल सीपी ने 4 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट में 6 माह के लिए जिलाबदर की कार्यवाही की है.
संतोष सिंह ने नूर मोहम्मद उर्फ मेढ़ई घोसी निवासी माधोपुर चन्दुआ छित्तूपुर थाना सिगरा, आशीष यादव निवासी कुतुलुपुर थाना रामनगर, अजय यादव निवासी कुतुलुपुर थाना रामनगर, राजेश भारती सूर्य निवासी बुद्ध विहार भीम नगर सेन्ट्रल जेल रोड कचहरी थाना कैंट को छह माह के लिए कमिश्नरेट की सीमा से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि चारों अपराधी जनपद की सीमा में पाये जाते है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. इन छह माह यह अपराधी जहां अस्थाई निवास करेंगे उसकी सूचना भी थानाध्यक्ष को देनी होगी.