ज्योतिषी ने महिला सहकर्मी संग की अश्लील हरकत, धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा...
संकटमोचन पुरानी गली में साईं बाबा मंदिर के सामने बैठकर दूसरों का भाग्य बताने वाले ज्योतिषी को खुद का भाग्य पता न था.
वाराणसी,भदैनी मिरर। संकटमोचन पुरानी गली में साईं बाबा मंदिर के सामने बैठकर दूसरों का भाग्य बताने वाले ज्योतिषी को खुद का भाग्य पता न था. उसने अपने ही महिला सहकर्मी संग अश्लील हरकत कर दी. उसकी अश्लीलता को महिला ने अपने मोबाइल में कैद किया और फिर अपने साथियों को बताई. ज्योतिषी के कार्यालय पहुंचे युवकों ने जमकर धुनाई की और कार्यालय के टेबल-कुर्सी फेंक दिया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार ज्योतिषी का साईं मंदिर के सामने श्री शक्ति ज्योतिष केंद्र के नाम से कार्यालय है. दो दिन पहले ज्योतिषी ने एक युवती को रिसेप्शन पर रखा था. युवती का आरोप है कि ज्योतिषी ने उसके साथ पहले दिन मंगलवार को छेड़खानी और अश्लील हरकत करने लगा. उसके अश्लील हरकत का युवती ने अपने मोबाइल में किसी तरह वीडियो बना लिया. ज्योतिषी का हरकत देख किशोरी अपने साथियों को मामले की जानकारी दी.
युवती डर के मारे अगले दिन बुधवार को ज्योतिषी के कार्यालय पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी. गुरुवार को युवती पुनः उसके कार्यालय पर पहुंची. जहां ज्योतिषी ने भीतर से दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत करने लगा. इसका भी वीडियो युवती ने अपने मोबाइल में बनाकर अपने पुरुष साथियों को दी. जानकारी होने पर आधा दर्जन युवकों ने ज्योतिषी की जमकर धुनाई शुरु कर दी. उनके कार्यालय में रखा कुर्सी टेबल निकाल कर सड़क पर फेंक दिया. कार्यालय में लगे शीशे का फ्रेम तोड़ दिया. गली के दुकानदारों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो युवती ने उसके हरकत की वीडियो सभी को अपने मोबाइल में दिखने लगी. ज्योतिषी युवती का पैर पकड़कर माफी मांगा. इसके बाद युवती ने उसे हिदायत देते हुए अपने साथियों के साथ निकाल गई. सूचना पर पहुंचे संकटमोचन चौकी के पुलिसकर्मियों ने ज्योतिषी को अपने साथ ले गई. युवती मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली बताई गई. लंका इलाके में किराए पर रहकर काम करने की तलाश में आई थी. काम की तलाश करते हुए ज्योतिष के ऑफिस पर सोमवार को पहुंची थी. मंगलवार से ज्योतिषी उसे अपने ऑफिस पर काम के लिए बुलाया था. आरोपी ज्योतिष भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ीगैबी का रहने वाला है. इस बाबत संकटमोचन चौकी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.