अपार्टमेंट में चोरी करने वाला गिरफ्तार: चोरी गए सभी सोने के आभूषण बरामद, पुलिस को पिस्टल और कारतूस भी मिले...

परिवार संग मांगलिक कार्यक्रम में गए रितिक सोनकर के बंद अपार्टमेंट को रेकी के बाद खंगालने वाला चोर गिरफ्तार हो गया है.

अपार्टमेंट में चोरी करने वाला गिरफ्तार: चोरी गए सभी सोने के आभूषण बरामद, पुलिस को पिस्टल और कारतूस भी मिले...

वाराणसी, भदैनी मिरर। परिवार संग मांगलिक कार्यक्रम में गए रितिक सोनकर के बंद अपार्टमेंट को रेकी के बाद खंगालने वाला चोर गिरफ्तार हो गया है. गिरफ्तार चोर भी  सोनू यादव पुष्कर तालाब का निवासी है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने चोर की निशानदेही पर ₹2 लाख 10 हजार रुपए मूल्य के जेवरात भी बरामद किए है.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की रितिक सोनकर  19 फरवरी को सपरिवार सुदामापुर अपने बुआ के लड़के की शादी में गये थे. रात में जब वह करीब दो बजे शादी से घर आये तो देखा की घर का सारा समान बिखरा पड़ा था. अन्दर जा के देखा तो सोने के जेवर गायब था. जिसके संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकान्त दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड आनन्द चौरसिया, दरोगा वीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल बिरजू पासवान, कांस्टेबल रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल इन्द्रदेव मिश्रा और कांस्टेबल सूरज कुमार को यह सफलता हाथ लगी.


डीसीपी ने बताया की सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को चिन्हित कर गिरफ्तरी हुई है. चोरी करने वाला सोनू यादव है. इसके कब्जे से चोरी के सभी सामान चार सोने के कंगन, एक मांग टीका, एक नथ सोने का बरामद हुआ है. पुलिस ने इसके पास से पिस्टल और 5 कारतूस भी बरामद किए है. उन्होंने बताया की अभियुक्त का अभी अपराधिक इतिहास नहीं है. सोनू ने पुलिस को बताया की वह रेकी के बाद मकान में चोरी की थी.