दशाश्वमेध थाने का ACP ने किया त्रैमासिक निरीक्षण, उच्चकोटि के आचरण रखने के पुलिसकर्मियों को निर्देश...

सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) दशाश्वमेध अवधेश पांडेय मंगलवार को दशाश्वमेध थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपनिरीक्षक हर नारायण द्वारा सलामी दी गई.

दशाश्वमेध थाने का ACP ने किया त्रैमासिक निरीक्षण, उच्चकोटि के आचरण रखने के पुलिसकर्मियों को निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) दशाश्वमेध अवधेश पांडेय मंगलवार को दशाश्वमेध थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपनिरीक्षक हर नारायण द्वारा सलामी दी गई. जिसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष अजय मिश्रा के साथ कार्यालय, मेस, शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया. अभिलेखों के निरीक्षण में मिली कमियों को लेकर उन्होंने दुरुस्त करने के निर्देश दिए. एसीपी द्वारा हवालात, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, शौचालय और बैरक का निरीक्षण किया गया साफ-सफाई होने से उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की.

सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा चौकी प्रभारियों व पुलिसकर्मियों संग बैठक कर बताया गया कि उनका व्यवहार जनता के प्रति किस तरह का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे लोगों से अच्छा व्यवहार करें, कोई भी अवैध कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि धुमिल होती हो. एसीपी ने व्यक्तिगत आचरण पर भी ध्यान देने को कहा और कहा कि वह उच्चकोटि का हो इस पर ध्यान दें. इसके अलावा जो जिम्मेदारी अधिकारियों के द्वारा दी जाये उसका पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अजय मिश्र, चौकी प्रभारी मदनपुरा, देवनाथपुरा, शीतला घाट समेत सभी उपनिरीक्षक और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.