रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने मड़ौली चौकी प्रभारी को पकड़ा, मुकदमें में धारा बढ़ाने के लिए की थी डिमांड...
मंडुआडीह थाने के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय यादव को एंटी करप्शन टीम ने ₹ 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पूरे प्रकरण में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कैंट थाने में मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दे दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुआडीह थाने के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय यादव को एंटी करप्शन टीम ने ₹ 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पूरे प्रकरण में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कैंट थाने में मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दे दी है. चौकी प्रभारी के पकड़े जाने के बाद महकमें में तरह-तरह की चर्चा है.
जानकारी के मुताबिक संत गोपाल नगर ककरमत्ता बड़ी पटिया निवासी विशन दास खन्ना ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी. बताया की मंडुवाडीह थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 184/23 धारा 419 और 420 की विवेचना में धारा 467, 468 और 471 आईपीसी की बढ़ोत्तरी करने और केस को मजबूत करने के नाम पर ₹ 25 हजार की मांग की जा रही है. न देने पर केस में फाइनल रिपोर्ट (FR) लगाने की बात कह रहे है.
एंटी करप्शन की टीम प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह के साथ निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, मुख्य आरक्षी सुमित कुमार भारती, आरक्षी वीरेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी आशीष शुक्ला, आरक्षी अजय कुमार यादव, चालक अश्वनी कुमार पांडेय के साथ योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को तय स्थान पर पैसों के साथ बुलाया और उस पर केमिकल लगा दिया. जैसे ही शिकायतकर्ता ने पैसों को चौकी प्रभारी को दिया एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पूरे प्रकरण में कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.