सोमवार से कार्य पर लौटेंगे अधिवक्ता, बार काउंसिल ऑफ UP ने की घोषणा...

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज मामले में पिछले 10 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म कर दी है.

सोमवार से कार्य पर लौटेंगे अधिवक्ता, बार काउंसिल ऑफ UP ने की घोषणा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज मामले में पिछले 10 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म कर दी है. यह घोषणा बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिव किशोर गौंड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की.

 

बार काउंसिल ऑफ यूपी के वर्तमान सदस्य और पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने बताया की हाईकोर्ट के न्यायमूर्तियों के आदेश के क्रम में हड़ताल वापस लिया गया है, लेकिन हमारा विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा की हमारा धरना, काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाने, सरकार का पुतला फूंकने, मंडलवार अधिवक्ता सम्मेलन आहूत होगी. इसके अलावा 20 अक्तूबर को अधिवक्ता विधानसभा का घेराव करेंगे.

वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने बताया की बार काउंसिल ऑफ यूपी ने हाईकोर्ट के छह सदस्यीय शिकायत निवारण कमेटी गठित करने के बाद प्रदेशव्यापी हड़ताल के मुद्दे पर बैठक बुलाई और वादकारियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर हड़ताल वापस लिया गया.