ABVP ने सौंपा मंत्री को असि नदी के पुनरुद्धार के लिए ज्ञापन...

विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने असि नदी के पुनरुद्धार हेतु आने वाले दिनों में जनजागरण अभियान से ले कर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही.

ABVP ने सौंपा मंत्री को असि नदी के पुनरुद्धार के लिए ज्ञापन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) के तत्वाधान में असि नदी के पुनरुद्धार एवं सरकारी शब्दावली में पुनः असि नदी शब्द को इस्तमाल करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंप कर असि नदी की वर्तमान स्थिति एवं उसके पौराणिक महत्व से अवगत कराया. 


इस दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने असि नदी के पुनरुद्धार हेतु आने वाले दिनों में जनजागरण अभियान से ले कर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी निरंतर अपने रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से पर्यावरण को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है. वाराणसी ने वरुणा एवं असि नदी से अपना नाम पाया है, आज उन्ही नदियों का जल मानव द्वारा दूषित कर दिया गया है. इसी समस्या से निपटने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विकासार्थ विद्यार्थी के तत्वाधान में अभियान चला कर वाराणसी के प्रशासन, जनता एवं सरकार को असि नदी के पुनरुद्धार हेतु जागरूक करेगी.

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी प्रताप सिंह, प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष , विभाग संगठन मंत्री राकेश एवं सत्यम , प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख पायल राय, पल्लव सुमन उपस्थित रहे.