चार अफसरों के कार्यक्षेत्र का हुआ आवंटन, विक्रांत वीर बने डीसीपी गोमती...

नवसृजित जोन गोमती के डीसीपी का चार्ज आईपीएस विक्रांत वीर को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने दिया है. वहीं एसपी ग्रामीण रहे आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी को डीसीपी अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया है.

चार अफसरों के कार्यक्षेत्र का हुआ आवंटन, विक्रांत वीर बने डीसीपी गोमती...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र का कमिश्नरेट में विलय होने के बाद जोन और सर्किल बढ़ गया है. जहां अब तक कमिश्नरेट में काशी और वरुणा जोन हुआ करता था वहीं अब गोमती जोन अस्तित्व में आ गया है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार दोपहर दो बजे आईपीएस विक्रांत वीर को डीसीपी गोमती बनाया है, जबकि एडीसीपी गोमती मनीष कुमार शांडिल्य को बनाया है.

वहीं, एसपी ग्रामीण रहे सूर्यकांत त्रिपाठी को डीसीपी अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया है, तो आईपीएस प्रबल प्रताप सिंह को डीसीपी यातायात और प्रोटोकॉल का दायित्व सौंपा है.