कचहरी में वृद्ध को पत्नी व बेटे ने मारपीट कर किया घायल, मौके से हुए फरार
कोतवाली क्षेत्र के बनरसिया गांव निवासी वृद्ध अपने पुत्र और पत्नी के प्रताड़ना से परेशान होकर सोमवार की दोपहर शिकायती पत्र लिखाने के लिए कचहरी परिसर में पहुंचे।
चकिया-कोतवाली क्षेत्र के बनरसिया गांव निवासी वृद्ध अपने पुत्र और पत्नी के प्रताड़ना से परेशान होकर सोमवार की दोपहर शिकायती पत्र लिखाने के लिए कचहरी परिसर में पहुंचे।जहां कुछ ही देर बाद 70 वर्षीय पीड़ित उमाकांत पांडेय को कचहरी में पहुंचकर उनकी पत्नी और पुत्र ने लात घुसे से जबरदस्त पिटाई कर दी। जहां वृद्ध की सरेआम पिटाई करते देखकर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने किसी तरह वृद्ध का बीच-बचाव कर जान बचाई और मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया।
आपको बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के बनरसिया गांव निवासी वृद्ध उमाकांत पांडेय कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के टेबल पर बैठे थे। इसी बीच वृद्ध की पत्नी लालसा देवी और पुत्र वेद स्वरूप पांडेय उर्फ हरीश पहुंच गया। और पुत्र अपने पिता को गाली गलौज देते हुए उनकी पिटाई करने लगा इसी बीच पत्नी भी पति को पीटने लगी। वृद्ध ने खुद को बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्लाता रहा। और वह सोमवार की दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी से छोटे बेटे, छोटी बहू और पत्नी द्वारा मारने पीटने का घर से भगा दिए जाने की शिकायत करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाने आया था। उधर पिटाई कर रहे मां बेटे ने वृद्ध की एक भी ना सुने और लगातार पीटते रहे।
वृद्ध की पिटाई होता देख मौके पर अधिवक्ताओं सहित तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह काफी प्रयास के बाद हमलावर पश्चिमी व पुत्र के कब्जे से वृद्ध को मुक्त कराया गया। शोरगुल सुनकर मौके पर कचहरी में ड्यूटीरत दो पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने हमलावर को हिरासत में लेने के बाजार भगा दिए। जिसके बाद वृद्ध ने पुलिस का कार्य प्रणाली की शिकायत चकिया कोतवाली में पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए कोतवाल मुकेश कुमार से किया। लेकिन वहां भी पीड़ित का पुलिस ने केवल प्रार्थना पत्र लेकर आश्वासन देते हुए वापस भेज दिया और पीड़ित का मेडिकल नहीं कराया गया। वही कोतवाल ने तत्काल प्रभारी कोतवाल जय नारायण के नेतृत्व में पुलिस की टीम को कचहरी में भेजा लेकिन आरोपित मां बेटे फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय