नाईट मार्केट में अनियमितता का आरोप लगाकर सैकड़ों व्यापारियों ने किया नगर-निगम पर प्रदर्शन, अधिकारी के आश्वासन पर माने...

कैंट- लहरतारा फ्लाई-ओवर के नीचे बन रहे नाइट मार्केट में अनुयमितता को लेकर मंगलवार को नगर निगम के सामने सैकड़ों की संख्या में ठेला व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया.

नाईट मार्केट में अनियमितता का आरोप लगाकर सैकड़ों व्यापारियों ने किया नगर-निगम पर प्रदर्शन, अधिकारी के आश्वासन पर माने...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट- लहरतारा फ्लाई-ओवर के नीचे बन रहे नाइट मार्केट में अनुयमितता को लेकर मंगलवार को नगर निगम के सामने सैकड़ों की संख्या में ठेला व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दैरान अनियमितता के खिलाफ नारेबाजी भी की. व्यापारी स्मार्ट सिटी से अधिकारियों से नाराज होकर नगर आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे थे. नगर आयुक्त के अनुपस्थित रहने पर व्यापारियों ने उप नगर आयुक्त राजीव राय को ज्ञापन सौंपा. उप नगर आयुक्त के आश्वासन पर व्यापारी माने और वापस लौटे. 

ठेला पटरी व्यवसाई के सचिव अभिषेक निगम ने बताया की कैंट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे बने नाइट मार्केट में शत प्रतिशत ठेला पटरी व्यवसायियों को जगह देने की बात कही गई थी, लेकिन स्मार्ट सिटी के अधिकारी वहां ठेला पटरी व्यवसायियों को दुकानें आवंटित करने के लिए 15 से 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. जबकि हम पटरी व्यवसायी रोज कुंआ खोदते हैं और रोज पानी पीते हैं. हम कहां से उन्हे 15 से 20 हजार रुपए दे पाएंगे. इसलिए आज हम नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें ये बताने आए थे की पीएम की जिस सोच से यह मार्केट बनाया गया था उसके विपरीत कार्य हो रहा है, लेकिन नगर आयुक्त के अनुपस्थित होने के कारण उप नगर आयुक्त राजीव राय ने हमसे मुलाकात की और हमे आश्वासन दिया की हमारी बात पीएम तक पहुंचाएंगे तब तक के लिए वहां का कार्य रोक दिया गया है. उन्होंने बताया की हमने उप नगर आयुक्त को इस संदर्भ में ज्ञापन भी दिया है. उन्होंने आश्वस्त किया है की एक सप्ताह के भीतर व्यापारियों की बैठक बुलाकर समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा, जिसके बाद हमने प्रदर्शन समाप्त कर दिया है.