वाराणसी में अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले- सवाल पूछने वालों को घोषित कर दिया जायेगा सनातन विरोधी... 

बीजेपी बांट के ही राज करती है, बीजेपी ने अंग्रेजों से सीखा है 'बांटो और राज करो' और भाजपा यही कर रही है.

वाराणसी में अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले- सवाल पूछने वालों को घोषित कर दिया जायेगा सनातन विरोधी... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। "बीजेपी बांट के ही राज करती है, बीजेपी ने अंग्रेजों से सीखा है 'बांटो और राज करो' और भाजपा यही कर रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बनारस क्योटो बन गया? क्या मां गंगा साफ हो गई?" उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी में कही. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी से जो कोई भी सवाल पूछेगा उसे सनातन विरोधी घोषित कर दिया जाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि पूरा देश शंकराचार्यों का सम्मान करता है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आने से चारों शंकराचार्यों ने मना कर दिया है. अब डर इस बात का है कि बीजेपी वाले शंकराचार्यों को भी कहीं हिन्दू और सनातन विरोधी ना घोषित कर दें. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जब रामलला उन्हें बुलाएंगे तो वो अयोध्या मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएंगे.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहर की सफाई व्यवस्था और विकास को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कागजों में बनारस को स्वच्छता के मामले में ऊपर दिखाया जा रहा है, जबकि हकीकत ये है कि वाराणसी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ट्रैफिक जाम से पूरा शहर कराह रहा है. गंगा के नाम पर सत्ता में आए मगर गंगा अभी भी गंदी बनी हुई हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि "जो समाजवादियों ने एक्सप्रेसवे बनाया क्या देश में उससे अच्छा एक्सप्रेसवे बना है? जो एक्सप्रेसवे समाजवादियों ने बनाया था उसी की वजह से प्रधानमंत्री सड़क पर उतर पाए हरक्यूलिस विमान से, क्या उनके पास कोई ऐसी डिजाइन और टेक्नोलॉजी है? आप किसी भी मोहल्ले में चले जाइए समाजवादियों का दिया लैपटॉप आज भी चल रहा है."

मीडिया से बातचीत से पूर्व अखिलेश यादव लोहता स्थित पार्टी नेता सुजीत यादव के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे आनंद मोहन 'गुड्डडू यादव ' के घर पहुंचे. सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के सामने स्थित आनंद मोहन गुड्डू  के घर पहुंचकर उन्होंने आनंद मोहन गुड्डू के पिता राम अधार यादव को श्रद्धांजलि दी.