आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती, व्यक्तित्व पर हुई चर्चा...

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती, व्यक्तित्व पर हुई चर्चा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशिका व पूर्व कुलपति जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया प्रो. कल्पलता पांडेय और डाॅ. विजय शंकर मिश्र ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर जयंती कार्यक्रम की शुरुआत किए.

महाविद्यालय के प्रवक्ता राहुल चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व बड़ा व्यापक है.  जिसमें वे शिक्षाविद् , समाजसेवी एवं आध्यात्मिक नेता के रूप में विश्व का मार्गदर्शन कर रहे हैं. महाविद्यालय की निदेशिका ने विवेकानंद जी के बारे में बताते हुए कहा कि उनके साहित्य को अवश्य पढ़े, उसमें बताएं मार्ग का अनुसरण भी करें. स्वामी विवेकानंद जी के बताएं मार्ग पर चलने से ही भारत विश्व गुरु बन सकता है.

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय शंकर मिश्र ने तथा संचालन डॉ. रजनी श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में डॉ. सुनीति गुप्ता, डाॅ. रचिता सिंह, प्रतिभा गुप्ता, अंकिता, डॉ. अभिजीत, दिव्या सिंह, अनीता पांडेय, श्वेता पांडेय, शबाना पाठक, रितु दुबे, नीलम, श्रद्धा पांडेय, चंचल ओझा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.