आपूर्ति विभाग ने छापेमारी कर गैस रिफिलिंग का किया भंडाफोड़, भारी संख्या में सिलेंडर और पेट्रोमैक्स पकड़ाया...

कोयला बाजार में अवैध रीफलिंग करते आग लगने की वजह से पिछले दिनों दो लोगों की मौत के बाद आपूर्ति विभाग कमर कस चुका है. शुक्रवार को आपूर्ति विभाग भेलूपुर की टीम ने सुंदरपुर सब्जी मंडी के पीछे स्टैंड के पास छापेमारी कर अवैध रिफिलिंग करते हुए रंगेहाथ टीम ने पकड़ा है.

आपूर्ति विभाग ने छापेमारी कर गैस रिफिलिंग का किया भंडाफोड़, भारी संख्या में सिलेंडर और पेट्रोमैक्स पकड़ाया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोयला बाजार में अवैध रीफलिंग करते आग लगने की वजह से पिछले दिनों दो लोगों की मौत के बाद आपूर्ति विभाग कमर कस चुका है. शुक्रवार को आपूर्ति विभाग भेलूपुर की टीम ने सुंदरपुर सब्जी मंडी के पीछे स्टैंड के पास छापेमारी कर अवैध रिफिलिंग करते हुए रंगेहाथ टीम ने पकड़ा है. छापेमारी के बाद आपूर्ति विभाग ने भेलूपुर पुलिस को सूचना दी.

आपूर्ति इंस्पेक्टर भेलूपुर सोनी जायसवाल ने आपूर्ति इंस्पेक्टर जैतपुरा हेमलता के साथ छापेमारी की. सोनी जायसवाल ने बताया कि कई दिनों से अवैध रीफलिंग की सूचना मिल रही थी. सूचना पर आज टीम ने छापा मारा तो पंकज नाम के व्यक्ति को पेट्रोमैक्स में रीफलिंग करते हुए पकड़ा गया है. दुकान से तीन घरेलू गैस सिलेंडर और चार पेट्रोमैक्स पकड़ा गया. उसके बाद बगल में स्थित प्राइवेट वाहन स्टैंड में बने कमरे से 26 घरेलू सिलेंडर और 11 पेट्रोमैक्स बरामद हुए है.

आपूर्ति इंस्पेक्टर ने बताया कि इस संबंध में भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी. घरेलू सिलेंडर की इतनी बड़ी मात्रा में कौन सप्लाई देता है इसका भी पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. उन्होंने जनता से भी अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना देने की अपील की.