कैंट जीआरपी ने 11.60 लाख नकद के साथ यात्री को किया गिरफ्तार, आयकर विभाग पूछताछ में जुटी...

कैंट स्टेशन की राजकीय रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 07 से 11.60 लाख नकदी के साथ युवक को गिरफ्तार किया।

कैंट जीआरपी ने 11.60 लाख नकद के साथ यात्री को किया गिरफ्तार, आयकर विभाग पूछताछ में जुटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट स्टेशन की राजकीय रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 07 से 11.60 लाख नकदी के साथ युवक को गिरफ्तार किया। वाराणसी से जहानाबाद बिहार लेकर जाने वाले नकदी के संबंध में कोई कागजात युवक दिखा नहीं सका। जहानाबाद बिहार के राइस मिल मालिक का पैसा बताया जा रहा है। मौक़े पर पहुंची आयकर विभाग की टीम व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह शुक्रवार को मीडिया के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, गुरुवार की शाम उनके नेतृत्व में टीम प्लेटफॉर्म पर माघ मेला और 26 जनवरी के मद्देनज़र संदिग्ध लोगों और वस्तुओं की जांच कर रही थी। इसी दौरान नए प्लेटफॉर्म संख्या सात पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो तेज कदमो से चलने लगा। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा घेर-घारकर पकड़ लिया गया। उसके बैग की तलाशी ली गई। जिसमें से 11.60 लाख रुपये नकदी मिले।

राइस मिल में कार्य करता है व्यक्ति

पूछताछ में जहानाबाद बिहार निवासी शैलेश कुमार ने बताया कि वह जहानाबाद बिहार में एक राइस मील में 
काम करता है। मिल के मालिक नवीन का पैसा है, उसी पैसे को लेकर वह जहानाबाद बिहार जा रहा था। हालांकि वह पैसों से जुड़ा कोई वैध कागज नहीं दिखा सका। जिस कारण उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जीआरपी थाने पर आयकर अधिकारी और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के सदस्य भी पहुंच गए। पूछताछ जारी रही।

बरामद रुपयों में 500, 200, 100 एवं 20 की गड्डी

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, बरामद ग्यारह लाख साठ हज़ार रुपये जिनमें 500, 200, 100 एवं 20 के नोटों की गड्डियां है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उनि दिनेश कुमार, हेका रोशन त्रिपाठी, हेका नरेन्द्र तिवारी, का राजकुमार पाल, का शिवकुमार, का अजीत सिंह शामिल रहे.