#BhadohiFire: घटना में झुलसे लोगों का हाल जानने के बाद सपा नेताओं ने जिला प्रशासन पर उठाए सवाल, बोले - सरकार बेहतर इलाज और मुआवजा दे...

भदोही के औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड में झुलसे लोगों को देखने समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) पहुंचे.

#BhadohiFire: घटना में झुलसे लोगों का हाल जानने के बाद सपा नेताओं ने जिला प्रशासन पर उठाए सवाल, बोले - सरकार बेहतर इलाज और मुआवजा दे...

वाराणसी, भदैनी मिरर । भदोही के औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड में झुलसे लोगों को देखने समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) पहुंचे. वह अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके तीमारदारों से बातचीत करने के बाद जिला प्रशासन और सरकार पर निशाना साधे. एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने घटना के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही घायलों को बेहतर उपचार के साथ ही उनके मुआवजे की मांग की है.


घायलों से मुलाकात कर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा की जिस तरह कल भदोही के औराई जिले के पूजा पंडाल में आग लगी वह बहुत ही हृदयविदारक घटना है. यह घटना जिला प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. छोटे-छोटे बच्चे आग की चपेट में आ गए हैं. प्रशासन अगर सजग रहता तो यह घटना नहीं घटित होती.

प्रशासन के बिना अनुमति ही पंडाल को कैसे सजा दिया गया? घटना को सीएम के संज्ञान लेने की बात पर आशुतोष सिंहा ने कहा की जब घटना घटी जिसके परिवार के लोग जले हैं, जिनका बच्चा गया है, घटना घटने के बाद सीएम संज्ञान लेकर क्या करेंगे? यह सरासर प्रशासन और सरकार की लापरवाही है. हम मांग करते हैं की घायलों का पूरी सुविधा के साथ अच्छे से अच्छा इलाज हो और घायलों को 25 लाख और मृतकों को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए.