Traffic Diversion: दो सर्किल में अभी से 6 अक्टूबर तक डायवर्जन लागू, जान ले किस रोड पर वाहन है प्रतिबंधित...
वाराणसी के दुर्गा पूजा पंडालों में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने दशाश्वमेध और चेतगंज सर्किल में तत्काल प्रभाव से डायवर्जन लागू कर दिया है. यह डायवर्जन 6 अक्तूबर की रात 11 बजे तक लागू रहेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के दुर्गा पूजा पंडालों में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने दशाश्वमेध और चेतगंज सर्किल में तत्काल प्रभाव से डायवर्जन लागू कर दिया है. यह डायवर्जन 6 अक्तूबर की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. दुर्गा अष्टमी, रामनवमी, और विजयदशमी के तहत विभिन्न पंडालों में हो रही अपार भीड़ के कारण यह निर्णय लिया गया है. एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पूरी ने बताया की महिलाओं, बच्चों, श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जीवन सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है.
- रामापुरा से नई सड़क के रास्ते लहुराबीर की तरफ वाहन ले जाना अनुमन्य नहीं है.
- मैदागिन से गोदौलिया पूरी तरह वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ पैडल रिक्सा, आटो रिक्सा, ई-रिक्सा पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा मात्र 2 पहिया वाहन ही जा सकेंगे.
- गुरुबाग से लक्सा की ओर आटो रिक्सा, ई-रिक्सा, पैडल रिक्सा पूर्णतया प्रतिबंधित मात्र 2 पहिया वाहन अनुमन्य है.
- लक्सा थाने से रामापुरा सभी प्रकार के वाहन पुर्णतः प्रतिबन्धित है.
तेलियाबाग से लहुराबीर पुर्णतः प्रतिबन्धित अतः तेलियाबाग से चार पहिया, तीन पहिया वाहनों को संपूर्णानंद होते हुए लहुराबीर
की तरफ जाना अनुमन्य नहीं होगा बल्कि इन्हें मरी माई की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.- अमर उजाला तिराहा से लहुराबीर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित किया जा रहा है मलदहिया से सभी प्रकार के वाहन लहुराबीर के जाने की तरफ प्रतिबंधित रखे जा रहे हैं.
- रामापुरा से सभी तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को लहुराबीर की तरफ जाना अनुमन्य नहीं है बेनिया से सभी प्रकार के 3 पहिया चार पहिया व पेडल रिक्शा ना तो रामापुरा की तरफ और ना ही लहुराबीर की ओर जाना अनुमन्य होंगे.
- बेनिया से पियरी होकर कबीर चौरा होते हुए मैदागिन से आगे तीन पहिया चार पहिया वाहन गोलगड्डा होकर जाना अनुमन्य होंगे.
- मैदागिन से कबीरचौरा की ओर सभी वाहनों को जिनमें तीन पहिया व चार पहिया वाहन मुख्य रूप से हैं प्रतिबंधित रहेंगे, बल्कि यह वाहन मैदागिन से ही विशेश्वरगंज तिराहा होकर गोलगड्डा के रास्ते होकर जाना अनुमन्य होंगे.
- कबीर चौरा से सभी बड़े वाहनों को लहुराबीर की तरफ प्रतिबंधित किया जा रहा है अतः सभी मैदागिन होकर गोलगड्डा होकर गंतव्य को जाएंगे.
- पिपलानी से लहुराबीर की ओर सभी प्रकार के बड़े वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे तथा डायवर्ट होकर रामकटोरा से होते हुए VC आवास पास से लकड़ मंडी की तरफ जाएंगे.
- काशिका से सभी प्रकार के दोपहिया तीन पहिया चार पहिया वाहनों को लहुराबीर की तरफ जाना अनुमन्य नहीं है यह सभी वाहन रामकटोरा के रस्ते होकर VC आवास के पास से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- एटीएम एसबीआई कबीरचौरा के पास से सभी वाहन दो पहिया सहित लहुराबीर की ओर नहीं जाएंगे यह काशिका होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे अतः लहुराबीर बीच चौराहे पर किसी भी प्रकार के वाहनों को पंडाल की तरफ तथा दुर्गा पूजा के अवसर पर आना अनुमन्य नहीं है.
- इसी कड़ी में सिगरा से पिशाच मोचन होकर नई सड़क पर जाने हेतु वाहनों का आवागमन दुर्गा पूजा के मद्देनजर प्रतिबंधित किया जा रहा है तथा साजन तिराहे से लहुराबीर की ओर दोपहिया सहित सभी वाहनों को भी इसी कड़ी में प्रतिबंधित किया जा रहा है.