...आखिर क्यों आग बबूला हुआ एक पिता और झोंक दिया फायर? 

घर से निकली पुत्री को खोज रहे एक पिता का पारा उस समय चढ़ गया जब वह अपनी पुत्री को बीएचयू ट्रामा सेंटर के समीप दोस्त के साथ देख लिया. जिसके बाद वह फायर झोंक दिया.

...आखिर क्यों आग बबूला हुआ एक पिता और झोंक दिया फायर? 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने जान से मारने की नियत से लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर झोंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लंका पुलिस ने हालपता नेवादा सुंदरपुर और स्थाई बलिया जनपद के रसड़ा जेवनिया के निवासी सुधीर कुमार सिंह के पास से रिवॉल्वर 5 गोली और एक कारतूस भी बरामद किया है.

यह है पूरा मामला

लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय ने बताया की सुधीर कुमार सिंह की पुत्री बुधवार को घर से कही चली गई थी. पुत्री के घर से जाने के बाद पिता सुधीर उसकी तलाश कर रहा था. इसी बीच वह बीएचयू ट्रामा सेंटर के समीप पहुंचा तो अपनी पुत्री को उसके दोस्त के साथ देख लिखा. जिसके बाद पिता आगबबूला हो गया और अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से ही फायरिंग कर दी.

हालांकि गनीमत यह रही की रिवाल्वर से निकली गोली से कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद नगवां चौकी प्रभारी मिथलेश कुमार और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया था. सुधीर को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. पुलिस लाइसेंसी रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है.