मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जमकर बजा पुलिस का हूटर, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील...
पीस कमेटी की बैठक के बाद गुरुवार शाम पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के निर्देश पर कई थाने की फोर्स और पीएसी ने एक साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल गश्त किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पीस कमेटी की बैठक के बाद गुरुवार शाम पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के निर्देश पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे के अलावा थाने की फोर्स और पीएसी के साथ मिश्रित आबादी वाले बजरडीहा, रेवड़ी तालाब व गौरीगंज क्षेत्र में गुरुवार रात 8 बजे पैदल गश्त किया. इस दौरान क्षेत्र में जमकर पुलिस के हूटर बजे. एसीपी भेलूपुर और इंस्पेक्टर ने संभ्रांत जन से फूट पेट्रोलिंग के दौरान वार्ता भी की और अलविदा के जुमा और ईद की सभी को बधाई देते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की. इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से ही छतों की निगहबानी की.
एसीपी ने धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा रखने की भी अपील की. अपील की गयी कि लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं. यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उद्दंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.