निकाय चुनाव: मेयर पद पर 11 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत तो 636 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे...
शहर के होने वाले निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी की औपचारिकता पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने वाराणसी नगर निगम और नगर पंचायत गंगापुर के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची गुरुवार शाम 6 बजे जारी कर दी।
वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर के होने वाले निकाय चुनाव
के लिए नाम वापसी की औपचारिकता पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने वाराणसी नगर निगम और नगर पंचायत गंगापुर के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची गुरुवार शाम 6 बजे जारी कर दी। सबके नाम नामांकन कक्ष के बाहर चस्पा कर दिए गए हैं। गंगापुर नगर पंचायत से अध्यक्ष और सभासद पद के किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है।
वहीं इस बार मेयर पद के 11 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। जिनमे छह निर्दलीय शामिल हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले किसी प्रत्याशी ने गुरुवार को अपना नाम वापस नहीं लिया। इसके साथ ही 100 वार्डों से पार्षद पद के 636 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा। वहिं नामांकन कराने वाले 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गए हैं। इससे पहले 690 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था।
मेयर पद के प्रत्याशी
भाजपा अशोक कुमार तिवारी
सपा ओमप्रकाश सिंह
कांग्रेस अनिल श्रीवास्तव
बसपा सुभाष चंद्र मांझी
आम आदमी पार्टी शारदा टंडन
निर्दलीय आनंद कुमार तिवारी
निर्दलीय ओमप्रकाश चौरसिया
निर्दलीय वीरेंद्र कुमार गुप्ता
निर्दलीय शमशेर खान
निर्दलीय हरीश मिश्रा
निर्दलीय दीपक लाल