शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, बैठक में निर्णय...

दी सेंट्रल बार एसोसिएशन और दी बनारस बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बैठक आहूत की.

शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, बैठक में निर्णय...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन और दी बनारस बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बैठक आहूत की. बैठक में प्रस्तावक एडवोकेट नीरज कुमार श्रीवास्तव और संशोधित प्रस्ताव एडवोकेट विवेक शंकर तिवारी पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता दी सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरली धर सिंह ने की. सभा का संचालन दी बनारस बार के महामंत्री एडवोकेट कमलेश सिंह यादव ने किया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम वाराणसी वर्तिका शुभानंद द्वारा बार के प्रस्ताव (नो एडवर्स) का सम्मान न करने और बार के सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव व दी बनारस बार के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ अवमननापूर्ण व्यवहार किया गया. जिसके विरोध में शनिवार को सम्पूर्ण न्यायालयों में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

अधिवक्ताओं ने जिला जज को पत्र लिखकर मांग किया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम वाराणसी के विरुद्ध कार्रवाई/जांच हेतु शिकायती पत्र उच्च न्यायालय भेजा जाए.