व्हाट्सएप से धार्मिक उन्माद फैलाने वाले रोशन पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पहले से भी दर्ज है कई मुकदमें...

हिंदुओं का कथित नेता बनने वाले रोशन पांडे के विरुद्ध लंका में मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

व्हाट्सएप से धार्मिक उन्माद फैलाने वाले रोशन पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पहले से भी दर्ज है कई मुकदमें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हिंदुओं का कथित नेता बनने वाले रोशन पांडे के विरुद्ध लंका में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. समय-समय पर यह अपने कामों से चर्चा में बना रहना चाहता है. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से मोबाइल बंद कर रोशन कमरा छोड़ फरार है. उसके विरुद्ध यह चौथा मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

चौकी प्रभारी नगवा अजय कुमार ने तहरीर में बताया है कि व्हाट्सएप पर हिंदू समाज पार्टी एवं हिंदू सेवा के लेटर पैड पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर बनाकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रसारित कर रहा है. जिससे शहर का अमन, चैन व शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है. चौकी प्रभारी की तहरीर पर गंगोत्री विहार कॉलोनी, सामनेघाट निवासी रोशन पांडे के विरूद्ध आईपीसी की धारा 153A, 505(2), 295A आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

लंका थाने में दूसरा मुकदमा दर्ज

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि चवार, टनकुपार, गया (बिहार) का रहने वाला रोशन पांडे इन दिनों गंगोत्री विहार कॉलोनी, सामनेघाट में रहता है. इसके विरूद्ध कैंट थाने में वर्ष 2019 में आईपीसी 295 अ और 505 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है, इसके बाद वर्ष 2022 में भेलूपुर थाने में आईपीसी की धारा -153 A ,295A, 505 व 67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है. वर्ष 2023 में लंका थाने में आईपीसी 147, 505(2), 323, 354(ख ), 504, 506 व 3(1)(द )/3(1)(ध )SC ST एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ है, अब चौथा मुकदमा दर्ज किया गया है.