अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र, की NRC लागू करने की मांग
लंका थाना अन्तर्गत संकट मोचन पोस्ट ऑफिस के पास गुरुवार को दीपक सिंह राजवीर अधिवक्ता ने एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को अपने खून से पत्र लिखा
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना अन्तर्गत संकट मोचन पोस्ट ऑफिस के पास गुरुवार को दीपक सिंह राजवीर अधिवक्ता ने एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को अपने खून से पत्र लिखा है. इस पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय और उनके आवास पर पोस्ट ऑफिस द्वारा स्पीड पोस्ट किया गया.
दीपक कुमार राजवीर (अधिवक्ता) ने अपने रक्त से पत्र लिखकर मांग किया कि जिस तरह अल्पसंख्य हिन्दू समाज के ऊपर अत्याचार हो रहा है, महिलाओं-बेटियों का उत्पीड़न हो रहा है. जहां हिंदुस्तान में जहां हिन्दू बहुसंख्यक है वहां एनआरसी लागू नहीं होगा तो बंगाल और असम के रास्ते हो कट्टरपंथी घुसपैठिए आकर हमारे पूरे देश में ठेला खुमचा से लेकर कारोबार कर रहे है. उनसे हम और आप प्रेम और सौहार्द की बातें करते हैं, लेकिन वह हर दिन हमारे देश को काटने और छाटने की बातें करते है.
दीपक ने आगे कहा, बीते दिनों बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समेत अन्य के ऊपर हुए अत्याचार और खून खराबे को पूरे विश्व ने देखा है, जो अभी भी लगातार जारी है. अपने ही देश के पश्चिम बंगाल मे हालत असामान्य है और वहां की सरकार सिर्फ अपनी सरकार बनी रहे इस कारण बहुत तेजी से बाहरी कट्टरपंथी घुसपैठियों को शरण दे रही है. देश में निवास करने वाले देशभक्त जो भारत माता में आस्था और विश्वास रखते है उन्हें यह भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व एनआरसी संभव हो पाएगा और करोड़ों लोगो का भविष्य सुरक्षित हो पाएगा.