छावनी स्थित चर्च पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, इस कारण है आक्रोशित...
मंगलवार को हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता नदेसर स्थित चर्च पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को शांत करवाया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट के छावनी स्थित सेंट मेरिज कैथेड्रल चर्च पर मंगलवार दोपहर हिन्दू युवा शक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वह चर्च की दीवारों पर लिखे एक वाक्य का विरोध कर रहे है. मांग किया की दीवार पर लिखे आपत्तिजनक वाक्य को हटाया जाए. इस दौरान युवाओं ने 'एक ही नारा-एक ही नाम, जय श्री राम-जय श्री राम' का उद्घोष करते हुए धरने पर बैठ गए. वह चर्च में ही हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
युवाओं द्वारा धरना और नारेबाजी की सूचना पर एसीपी कैंट डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट प्रभुकांत, नदेसर चौकी प्रभारी हरिओम प्रताप सिंह चर्च पहुंच गए. उधर पहले युवाओं को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने और जबरन चर्च का गेट खोलकर अंदर दाखिल होकर धरने पर बैठे है. उधर पुलिस के अफसर चर्च से जुड़े पदाधिकारियों से भी वार्ता की गई. चर्च के लोगों ने पुलिस को बताया की आखिर जिस स्लोगन पर आपत्ति हो रही है वह कहा से ली गई है. पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों को समझा बुझाकर वापस किया.
एसीपी कैंट ने बताया की हिंदू संगठन और चर्च के फादर से वार्ता कर मामला शांत करवा दिया गया है. दोनों पक्ष वार्ता से संतुष्ट है. प्रकाश में आया है की हिंदू संगठन द्वारा कोई परिवाद माननीय न्यायालय में दायर है, मामला लंबित होने के कारण पुलिस समझा बुझाकर शांत करवाया है.
बता दें, संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले चर्च में उल्लिखित एक वाक्य को लेकर आपत्ति जताई थी. मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.