सबसे बड़ी वस्त्रालय की दुकान में लगी भीषण आग, 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

नगर स्थित कपड़े की बड़ी दुकान में बुधवार की भूत सर्किट होने से भीषण आग लग गई।

सबसे बड़ी वस्त्रालय की दुकान में लगी भीषण आग, 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

चकिया- नगर स्थित कपड़े की बड़ी दुकान में बुधवार की भोर में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। जहां सुबह होने पर लोगों ने दुकान से धुआं उठता देख दुकानदार को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद जब दुकानदार दुकान के अंदर पहुंचा तो देखा कि दुकान के दूसरे तल पर आग के विकराल रूप देने के बाद कपड़े के साथ-साथ अन्य सामग्रियां भी जल रही थी। इसके बाद दुकानदार ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में दुकानदार व अन्य लोगों के साथ 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपए के कपड़े जलकर पूरी तरह खाक हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी के साथ साथ मौका मुआयना किया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी धर्मपाल प्रसाद गुप्ता की वन रेंजरी के सामने प्रदीप वस्त्रालय व गारमेंट्स के नाम से नगर की सबसे बड़ी कपड़े की दुकान है। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की देर रात्रि वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। इसके बाद बुधवार की और उनके दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कई घंटे तक जलती रही। सुबह होने पर लोगों ने दुकान से धुआं उठता हुआ देखा तो तत्काल दुकानदार को सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार सहित अन्य कर्मचारियों ने विकार को खोला तो दोसा के दूसरे तल पर पर भीषण आग लगी है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।तब तक दुकान में रखे कपड़े व अन्य सामग्रियां जलकर पूरी तरह राख हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर उनसे चौकी प्रभारी हरिकेश कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

वही दुकानदार के पुत्र प्रदीप गुप्ता ने बताया कि देर रात शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग की घटना में लगभग लाखों रुपए की कीमती  साड़ियां व विभिन्न प्रकार के महंगे कपड़े सहित अन्य सामग्रियां जलकर राख हो गई। जिसमें की कुल  1 करोड़ का नुकसान हुआ है। घंटों प्रयास के बाद लोगों सहित फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से आग को बुझाया गया है।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय