वाराणसी में तैनात CFO अनिमेष सिंह का हुआ तबादला, आनंद सिंह राजपूत को मिली तैनाती, शानदार कार्यकाल पर डाले नजर...

चीफ फायर ऑफिसर (CFO) अनिमेष सिंह का वाराणसी से तबादला हो गया है. उनकी जगह आनंद सिंह राजपूत जनपद के नए सीएफओ होंगे.

वाराणसी में तैनात CFO अनिमेष सिंह का हुआ तबादला, आनंद सिंह राजपूत को मिली तैनाती, शानदार कार्यकाल पर डाले नजर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन ने एक साथ यूपी के 37 जनपदों में तैनात चीफ फायर ऑफिसरो (CFO) का स्थानांतरण कर दिया है. इसमें वाराणसी के सीएफओ का भी तबादला हुआ है. लंबे समय से वाराणसी जनपद में तैनात सीएफओ अनिमेष सिंह का तबादला अलीगढ़ कर दिया गया है. उनकी जगह पर कासगंज में तैनात रहे आनंद सिंह राजपूत को वाराणसी का चार्ज दिया गया है. 

...जब बचाई थी आठ जिंदगियां

याद होगा वर्ष 2021 जून 13 को जब अंधापुल स्थित अंजली फूट वियर की दुकान में आग लग गई थी. जहां छत पर मासूम सहित आठ जिंदगियां फंस गई. सूचना पर पहुंचे अनिमेष सिंह और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला. तब  टास्क था किसी तरह जनहानि को रोकना. तत्काल अग्निशमन अधिकारी चेतगंज कुंवर सिंह के नेतृत्व में फायर सर्विस के यूनिटों द्वारा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की सहायता से भवन के तीसरे तल्ले से आठ जिंदगियां बचाई थी. 

दहल गया था विद्यापीठ रोड 

इसके अलावा 7 अप्रैल 2022 को सिगरा के विद्यापीठ रोड पर स्थित अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में आग के तांडव से शहर दहल गया था. प्रशासन की तत्परता से 50 जिंदगियां बचाई गई थी. खुद जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मोर्चा संभाला था. तब अनिमेष सिंह की भूमिका भी अहम थी. अग्निशमन दल के कर्मियों ने 1 दर्जन वाहनों से बौछार कर आग को 1 ही तल्ले पर समेट दिया था. 

चीते की चिंगारी से लगी आग

बता दें, अनिमेष सिंह वाराणसी में तैनात रहने के दौरान उनकी टीम ने कई वारदातों में जनहानि होने से बचाया है. याद होगा जब 14 जुलाई को मणिकर्णिका घाट पर चिंता की चिंगारी से लकड़ी के टीले में आग लग गई थी, जहां दमकल गाड़ी का पहुंचना असंभव था, तब उसकी टीम इक्यूपमेंट्स लेकर घाट पर गए और करीब पांच घंटे बाद गंगा के पानी से आग पर काबू पाया था. 

यहीं नहीं 11 जुलाई की देर रात कोतवाली के नखास क्षेत्र में आरा मशीन की गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई थी, तब अनिमेष सिंह दमकल की आठ गाड़ियों के साथ पहुंचे थे और करीब 7 घंटे की मशक्कत में बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की.