हौसला बुलंद बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी को गोली मारकर लूटी बाइक, घायल का चल रहा इलाज, घटनास्थल पहुंचे एसपी...

चंदौली सकलडीहा के कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के समीप हौसला बुलंद बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी को गोली मारकर बाइक लूट ली.

हौसला बुलंद बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी को गोली मारकर लूटी बाइक, घायल का चल रहा इलाज, घटनास्थल पहुंचे एसपी...
सीमेंट व्यापारी का अस्पताल में चल रहा इलाज।

चंदौली, भदैनी मिरर। सकलडीहा- कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के समीप मंगलवार की शाम दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के गस्त अभियान को चुनौती देते हुए सीमेंट व्यवसाई को दुकान से घर जाते समय रास्ते में गोली मारकर व्यावसाई की पल्सर बाइक लेकर फरार हो गए। वही अपनी बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर तत्काल घायल व्यवसाई को सकलडीहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर हालत में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वही घटना के बाद स्थानीय कोतवाली प्रभारी की सूची देखने को मिली जहां घटना स्थल पर तकरीबन 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल ने जांच पड़ताल किया। वहीं घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचकर एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और टीमें गठित कर हौसला बुलंद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेंदूई पुर गांव निवासी 45 वर्षीय लाल भरत चौहान दुर्गापुर गांव के समीप सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल्स की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की सायं दुकान बंद कर अपनी पल्सर बाइक से घर जा रहे थे कि हीरो बाइक सवार होकर पीछे से आए हौसला बुलंद बदमाशों ने लाल व्रत पर हमला करते हुए गोली मार दी। जिससे वह मौके पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक मौके पर छोड़कर सीमेंट व्यवसाई की पल्सर बाइक लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वही मौके पर जूते आसपास के लोगों ने घायल को तत्काल सकलडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया। और वही टीम गठित कर जांच पड़ताल के लिए निर्देशित किए।

इस संबंध में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सीमेंट व्यवसाई को गोली मारकर बाइक लूटने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर निर्देशित कर दिया गया है। और इसके साथ ही जनपद में सभी सीमाओं को सील कर ले के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे और घटना का पर्दाफाश होगा।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय