नीलगिरी इंफ्रॉसिटी के मालिक दंपत्ति और मैनेजर को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत,14 महीनों से थे सलाखों के पीछे, दर्ज है धोखाधड़ी के 130 मुकदमें...

जमीन, फ्लैट, टूर पैकेज, गोल्ड निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक दंपत्ति और उसके मैनेजर को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है.

नीलगिरी इंफ्रॉसिटी के मालिक दंपत्ति और मैनेजर को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत,14 महीनों से थे सलाखों के पीछे, दर्ज है धोखाधड़ी के 130 मुकदमें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन, प्लॉट, टूर पैकेज और गोल्ड में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले मलदहिया क्षेत्र की इंडियन प्रेस कॉलोनी में स्थित नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक दंपत्ति और मैनेजर को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. 14 महीने बाद कोर्ट ने जमानत और बंधपत्र देने के बाद सीएमडी विकास सिंह व उसकी पत्नी एमडी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव को रिहा कर दिया गया है. तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के तहत वाराणसी में 130 मुकदमे दर्ज हैं. अदालत में आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल राय, मुकेश राय और सुरेश बहादुर सिंह ने पक्ष रखा. बता दें, कुछ दिनों पूर्व तक नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक दंपत्तियों की करतूतों को लेकर मुकदमा दर्ज होता रहा है. 

14 महीने रहे सलाखों के पीछे

विकास सिंह और ऋतु सिंह तुलसीपुर, महमूरगंज क्षेत्र के सुकून विला नंबर-11 सौभाग्य लक्ष्मी, विला रेजिडेंसियल सोसाइटी के रहने वाले हैं. उनका मैनेजर प्रदीप यादव लक्सा क्षेत्र के जद्दू मंडी का रहने वाला है. अगस्त 2021 में तीनों के साथ ही उनके अन्य साथियों के खिलाफ चेतगंज थाने में धोखाधड़ी के आरोप में एक साथ 15 मुकदमे दर्ज किए गए थे. 30 अगस्त 2021 को विकास सिंह, ऋतु सिंह और प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया गया था. तब से अब तक तीनों जेल में ही बंद था. गिरफ्तारी के समय ऋतु सिंह गर्भवती थी और जेल में ही उसने एक पुत्री को जन्म दिया था. ऋतु के साथ उसकी मासूम बच्ची भी जेल की सलाखों के पीछे ही रह रही थी. आरोपियों के एडवोकेट अनिल राय ने बताया कि लंबी कानूनी लड़ाई के बाद तीनों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. पूर्व में आरोपियों की जमानत अर्जी जिला अदालत से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी खारिज हो गई थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों से अब तक 30 लोगों ने अपने पैसा वापस प्राप्त कर लिया है. शेष अन्य लोगों का भी जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा.