उच्चके ने सराफा कारोबारी को ₹3 हजार देकर ले उड़े 2 लाख के गहने, जैन धर्म का अनुयायी बताकर लिया भरोसे में, अब पुलिस कर रही तलाश...

जैतपुरा थाना क्षेत्र औसनगंज में दो बदमाश खुद को जैन धर्म का अनुयायी बताकर सर्राफा कारोबारी से मंगलवार को दिनदहाड़े लाखों के आभूषण की उचक्कागिरी कर फरार हो गए.

उच्चके ने सराफा कारोबारी को ₹3 हजार देकर ले उड़े 2 लाख के गहने, जैन धर्म का अनुयायी बताकर लिया भरोसे में, अब पुलिस कर रही तलाश...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  जैतपुरा थाना क्षेत्र औसनगंज में दो बदमाश खुद को जैन धर्म का अनुयायी बताकर सर्राफा कारोबारी से मंगलवार को दिनदहाड़े लाखों के आभूषण की उचक्कागिरी कर फरार हो गए. पीड़ित कारोबारी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ ही कमांड सेंटर से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है. 


 
एडवांस कहकर दिए ₹3 हजार रुपए 

पीड़ित कारोबारी निराजानंद ने बताया की उनकी औसानगंज में आभूषण की पुरानी दुकान है. मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार दो लोग उनकी दुकान के सामने आकर रुके. उनमें से एक युवक उतर कर दुकान में आया. उसने कहा कि मैं जैन धर्म का अनुयायी हूं. मुझे अपने गुरुजी के लिए अंगूठी लेनी है, उसने कहा कि अंगूठी ऐसी होनी चाहिए जो किसी ग्राहक ने कभी छुई न हो. दुकानदार ने उचक्के को एक डिब्बे में रखी हुई कुछ अंगूठी दिखाई. इस पर उचक्के ने लगभग ₹3 हजार एडवांस के रुप में दिया और कहा कि इन अंगूठियों को अलग करिए अभी गुरुजी आएंगे और पसंद करके अंगूठी फाइनल करेंगे. इसी बीच वह चालाकी से 43 ग्राम सोने के जेवर अपने पीछे की जेब में डाल लिया और कहा कि थोड़ी देर में वह अपने गुरुजी को लेकर दुकान पर आएगा.

दुकान से उचक्के के जाने के बाद दुकानदार अपने आभूषणों का मिलान कर रखने लगे तो उन्हें शंका हुई. उन्होंने मिलान किया तो पता लगा कि 43 ग्राम सोने के जेवर गायब हैं. आनन-फानन उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उचक्के की करतूत समझ में आ गई. 

FIR दर्ज कर शुरु कर दी गई है जांच

इंस्पेक्टर जैतपुरा ने बताया की पीड़ित व्यापारी के निराजानंद की तहरीर पर आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उच्चक्कों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है. इंस्पेक्टर ने बताया की जल्द ही प्रकरण का खुलासा कर दिया जायेगा.