दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले फरार लल्लन पर घोषित हुआ ₹1 लाख का इनाम, CP बोले पनाह देने वाले हो गए चिन्हित...
दरोगा की गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले तीसरे फरार आरोपी लल्लन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे अपने कार्यालय में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव को रोहनिया में गोली मारकर सरकारी पिस्टल लूटने के बाद सोमवार तड़के कमिश्नरेट पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर जनपद स्थित गोलवा थाना मोहद्दीनगर निवासी कुख्यात सगे दो भाइयों रजनीश उर्फ बउवा सिंह और मनीष को ढेर करने के बाद फरार लल्लन सिंह की तलाश तेज कर दी है. लल्लन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे अपने कार्यालय में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के बैठक की.
मुठभेड़ में फरार अभियुक्त लल्लन सिंह।
पनाह देने वालों की हो गई पहचान
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की SIT और ऑपरेशनल टीम के साथ आगे की रणनीति पर विस्तृत ब्रीफिंग की गई है. अलग-अलग टास्क देकर छोटी-छोटी टीम बिहार रवाना की गई है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर अब तक के इन्वेस्टिगेशन के प्रगति की समीक्षा भी की. पुलिस कमिश्नर ने बताया की फरार शातिर अभियुक्त लल्लन सिंह की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस कमिश्नर ने कहा की लल्लन सिंह के बारे में जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखा जायेगा. पुलिस कमिश्नर ने कहा की इस गैंग के स्थानीय मदद करने वालों की पहचान कर ली गई है. उनके विरुद्ध भी उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी.