CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से लक्सा पुलिस ने जद्दूमंडी निवासी गुमशुदा युवती को खोज निकाला, हो रही सराहना...

गुमशुदा लड़की को लक्सा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से खोज निकाला.

CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से लक्सा पुलिस ने जद्दूमंडी निवासी गुमशुदा युवती को खोज निकाला, हो रही सराहना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लक्सा पुलिस ने जद्दूमंडी लक्सा निवासी गुमशुदा एक युवती को गुरुवार रात 11 बजे खोज निकाला. इसके लिए लक्सा पुलिस ने कंट्रोल रुम से लेकर प्राइवेट सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. पुलिस ने सर्विलांस की भी मदद ली है. पुलिस की सक्रियता को लेकर परिजनों ने धन्यवाद किया है.

जानकारी के 22 फरवरी को थाना लक्सा पर जद्दूमंडी थाना लक्सा निवासी सी. एच. लोकेश्वर ने सूचना दी की उनकी 23 वर्षीय पुत्री कही गुम हो गई है. जिस पर थानाध्यक्ष लक्सा सूरज तिवारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गुमशुदा की तलाश के लिए दरोगा  अनिल सिंह चंदेल और कांस्टेबल शनि यादव की टीम बनाकर टास्क दिया. पुलिस टीम ने कंट्रोल रुम के आलावा प्राइवेट सैकड़ों सीसीटीवी देखने और सर्विलांस की मदद से गुमशुदा युवती को खोज निकाला है.