नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर सम्मानित हुए स्वयंसेवक, किया बचाव कार्यों का मॉक ड्रिल...

चेतगंज स्थित मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा विभाग का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया.

नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर सम्मानित हुए स्वयंसेवक, किया बचाव कार्यों का मॉक ड्रिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नागरिक सुरक्षा विभाग का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को चेतगंज स्थित प्रधान कार्यालय में मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा और केंद्रीय गृहमंत्री का शुभकामना संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक समाज के लिए कार्य करते हैं. समाज के अन्य लोगों को भी इससे जोड़ने में अपना योगदान दे.

विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर गुलाब चंद ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की. अतिथियों का स्वागत चीफ वार्डेन केशव जालान और उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा वार्डेन और स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा ने नागरिक सुरक्षा सप्ताहव्यापी कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया. सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत पौधरोपण, रंगोली प्रतियोगिता, कंबल वितरण, दीपदान, फल एवं पुष्टाहार वितरण जैसे समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम का संयोजन और संचालन उप नियंत्रक नीरज मिश्रा ने किया. वहीं शाम को बरेका नागरिक सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा जनपद वाराणसी के स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से बचाव कार्यों का प्रदर्शन एवं मॉकड्रिल किया गया.