PM मोदी का कार्यक्रम स्थल तय: काशी में करेंगे किसानों को सम्मानित, जारी होगी सम्मान निधि की 17 वीं किस्त...

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का पहला दौरा 18 जून को करेंगे.  

PM मोदी का कार्यक्रम स्थल तय: काशी में करेंगे किसानों को सम्मानित, जारी होगी सम्मान निधि की 17 वीं किस्त...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का पहला दौरा 18 जून को करेंगे.  पीएम एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में किसान सम्मेलन करेंगे. किसान सम्मेलन के लिए कार्यक्रम स्थल का चयन हो गया है. राजातालाब के पास रिंग रोड के किनारे मेहंदीगंज मड़ई में पीएम सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

प्राथमिक सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री साढे चार घंटे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. वह शाम करीब 4:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पहुंचेंगे. वहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. पूरे रास्ते स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी और सौरभ श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यक्रम जगह-जगह पीएम का भव्य स्वागत करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है.

जानकारी के अनुसार पीएम कार्यक्रम स्थल से पांच किसानों को सम्मानित भी करेंगे. काशी से ही पीएम देश भर के किसानों के लिए सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर देंगे. इससे बनारस के 2 लाख 67 हजार 665 किसान सीधे लाभान्वित होंगे. पीएम अपना पहला दौरान किसानों को समर्पित करेंगे. पीएम किसानों को संबोधित करने के बाद वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जायेंगे. दर्शन- पूजन के बाद पीएम गंगा आरती में भी शामिल होंगे.