बरसात से खराब सड़कों का हो रेस्टोरेशन, महापौर का निर्देश- त्योहारों से पहले पूरा हो काम
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि खराब सड़कों को जल्द से जल्द चिन्हित कर मरम्मत कराई जाए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर वाराणसी नगर निगम ने बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. इसी क्रम में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि खराब सड़कों को जल्द से जल्द चिन्हित कर मरम्मत कराई जाए.
नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को तुरंत सड़कों की पहचान करने का आदेश दिया, जिसके तहत सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है. रु 6.77 करोड़ की लागत से 32 सड़कों का रेस्टोरेशन होगा, जबकि रु 4.31 करोड़ की लागत से 87 सड़कों पर पैच वर्क किया जाएगा.
महापौर ने सभी कार्यों को आने वाले प्रमुख त्योहारों से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो. इसके साथ ही, महाप्रबंधक जलकल को नवरात्रि और दुर्गापूजा से पहले सभी सीवर लाइनों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पूजा पंडालों और मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.