वाराणसी: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में उतरे अधिवक्ता, नारेबाजी करते हुए न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार...
हापुड़ में महिला अधिवक्ता और उसके पिता पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमें को वापस लेने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तहसील चौपाला पर जाम लगा दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हापुड़ में महिला अधिवक्ता और उसके पिता पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमें को वापस लेने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तहसील चौपाला पर जाम लगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया. जिसके विरोध में पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने आज विरोध दर्ज करवाते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे.
बुधवार को दी बनारस बार एसोसिएशन ने भी हड़ताल की घोषणा करते हुए विरोध में उतर आए. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने कचहरी पर जुलूस निकालते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान "पुलिस - प्रशासन होश में आओ, पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी" जैसे कई नारे लगाए. वकील दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का मांग पर अड़े हैं. वकीलों ने आज कार्य बहिष्कार कर दिया.
हड़ताल में प्रमुख रूप से यूपी बार कौंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रभु नरायन पाण्डेय, महामंत्री शशिकांत दूबे, बनारस बार महामंत्री प्रदीप रॉय, मंगलेश दूबे, मुरलीधर सिंह, ब्रजेश मिश्र, शिवपुजन गौतम, संजय दाढ़ी, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, राजा आनंद ज्योति सिंह, दिनेश दीक्षित समेत काफ़ी संख्या में वकील शामिल हैं.