खेल-खेल में किशोर की हत्या: ननिहाल में रहकर करता था बुनकरी का काम, गले पर वार कर दोस्तों ने उतारा मौत के घाट...

क्रिकेट के दौरान हुए किसी विवाद में दो किशोर दोस्तों ने मिलकर शनिवार शाम 16 साल के हुसैन को मौत के घाट उतार दिया है.

खेल-खेल में किशोर की हत्या: ननिहाल में रहकर करता था बुनकरी का काम, गले पर वार कर दोस्तों ने उतारा मौत के घाट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। क्रिकेट के दौरान हुए किसी विवाद में दो किशोर दोस्तों ने मिलकर शनिवार शाम 16 साल के हुसैन को मौत के घाट उतार दिया है. घटना लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर की है. ग्राउंड में हुई इस सनसनीखेज घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह लेकर पास से अस्पताल गए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दोनों किशोर फरार है. सूचना पर पहुंचे एसीपी रोहनिया विदूष सक्सेना ने लोहता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर दी है. 

करता था बुनकरी का काम

महमूदपुर तकिया मुहल्ले (लोहता) में ननिहाल नूरुलनिशा के घर में हुसैन अपनी मां गुड़िया के साथ वर्षों से रहता था. गुड़िया के पति वजीर का देहांत हो चुका है. हुसैन बुनकरी का काम करता था। वह अक्सर ही पास के महमूदपुर ग्राउंड में क्रिकेट खेलने जाया करता था. शनिवार को भी हुसैन क्रिकेट मैच खेलने के लिए गया था. जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके दो किशोर दोस्तों में धारदार वस्तु से उसके गले पर मार दिया. घटना के बाद बाकी बच्चे परिजनों को सूचना देने के बाद मौके से भाग गए. जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में हुसैन को लेकर चांदपुर स्थित पास के अस्पताल में गए लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की तहरीर पर दर्ज की जा रही FIR

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम दबिश के लिए रवाना हो गई है. प्रारंभिक जांच में दो युवकों का सामने नाम आ रहा है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.