BHU: साफा-उतरिया न मिलने से नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन, कार्यक्रम पोस्टपोन करने की मांग...
बीएचयू के छात्र दीक्षांत के लिए साफा उतरिया न मिलने से नाराज होकर शनिवार को प्रदर्शन किया. कहा की जब तैयारी पूरी हो जाए तो कार्यक्रम का आयोजन करवाए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का 102वां दीक्षांत समारोह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया है. तीन साल के छात्रों का एक साथ दीक्षांत कराने की घोषणा के बाद विश्वविद्यालय अपनी तैयारियां पूरी नहीं कर पाया. आलम यह है की लगातार छात्र नाराज हो रहे है. शनिवार की देर शाम साफा और उतरिया न मिलने से छात्र बीएचयू सिंहद्वार पर सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे.
दूसरे से लेकर फोटो खिंचवा लो
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है की घंटों लाइन में खड़ा करने के बाद कहा जा रहा है की साफा और उतरिया उपलब्ध नहीं है. ऐसे ही पिछले एक हफ्ते से दौड़ाया जा रहा है. छात्रों ने आरोप लगाया की साफा की उपलब्धता के बारे में पूछने पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जवाब आ रहा है की दोस्तों से मांगकर पहन लेना और डिग्री लेकर फोटो खिंचवा लेना. छात्रों ने मांग किया की जब डिग्री देने की पूरी तैयारी नहीं है तो आखिर क्यों नहीं कार्यक्रम पोस्टपोन किया जा रहा है. जब साफा और उतरिया की उपलब्धता हो जाए तो डिग्री दी जाए.
उधर एक साथ सैकड़ों छात्रों के जुटने से यातायात की समस्या हो गई. सूचना पर पहुंची लंका पुलिस बच्चों को समझाने में जुटी रही.