केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टेका श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मत्था, साइकिल चलाकर दिया युवाओं को यह संदेश...

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल. मंडविया रविवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर सपत्नीक बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टेका श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मत्था, साइकिल चलाकर दिया युवाओं को यह संदेश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल. मंडविया रविवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर सपत्नीक बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने कॉरिडोर को देख धाम की भव्यता निहारी. इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाया और काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गए.

अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने रमाड़ा प्लाजा से साइकिल रेस में हिस्सा लिया. यह रैली मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया. उन्होंने साइकल चलाकर जनता को संदेश दिया. उन्होंने कहा की कोविड के बाद जनता को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. युवाओं को शारीरिक व्यायाम बहुत जरूरी है. साइकलिंग करने से न केवल स्वास्थ्य ठीक रहता है, बल्कि प्रदूषण और ट्रैफिक में भी कमी दर्ज की जाती है.