केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, कहा- देश के किसानों के लिए आ रहे PM..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सी काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई और बाबा का विधिवत दर्शन- पूजन किया.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, कहा- देश के किसानों के लिए आ रहे PM..

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सी काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई और बाबा का विधिवत दर्शन- पूजन किया.

दर्शन- पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिव्य और भव्य काशी में आज मैं आ पाया यह आनंद का विषय है.  लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी आज पहली बार काशी आ रहे है और किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपया यहां से किसानों के खाते में हस्तांतरित करेंगे. कृषि और किसान का कल्याण यह प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की प्राथमिकता रही है.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री बनने के बाद  पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंचाने का फैसला मोदी जी ने किया. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है, किसान कल्याण के कार्य निरंतर दस वर्षों से जारी है. आज फिर किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री काशी पधार रहे है.

शिवराज सिंह ने आगे कहा, कृषि सखी किसानों की सहायता के लिये हमारी बहनों को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करके बनायी जा रही है वह भी कृषि के कार्य में किसानों को सहयोग प्रदान करेंगी, उसके बदले उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा. आज पीएम प्रशिक्षित कृषि सखियों को उनका प्रमाण पत्र देंगे, यह महिला सशक्तिकरण का भी कार्यक्रम है, क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 3 करोड़ लखपति दीदी बनायेंगे, तो बहने आय बढ़ाने में मददगार होंगी तो किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि पहुंचेगा.