FIR से धाराएं घटाने और नाम प्रकाश में न लाने के लिए लोहता एसएसआई सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार, यह है पूरा मामला...
एंटी करप्शन की टीम ने लोहता थाने के एसएसआई आशीष कुमार और एक प्राइवेट आदमी मासूम अली के माध्यम से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ ट्रैप किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एंटी करप्शन की टीम ने लोहता थाने के एसएसआई आशीष कुमार और एक प्राइवेट आदमी मासूम अली के माध्यम से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ ट्रैप किया है. पूरे मामले में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार शाम 4:20 पर लोहता थाने से ट्रैप करके राजातालाब ले गई, जहां अभियोग पंजीकृत करवाया गया.
जानकारी के अनुसार शिवनगर कॉलोनी (चांदपुर) मंडुवाडीह निवासी सुधीर कुमार द्विवेदी ने 13 मार्च को चन्दुआ सट्टी सिगरा के पास कासिफ नाम के व्यक्ति की बाइक में हल्की बाइक भीड़ जाने के कारण से बहस हुई थी. उसी दिन पुनः शाम करीब 4.50 शाम को जब वह भिटारी (लोहता) पहुंचे तो कासिम अपने दो दोस्तो के साथ जिसमे एक का नाम शाहरुख खान है और एक अज्ञात के साथ आकर गाली-गलौज करने मार पीटकर मोबाईल और पैसे छीन कर भाग जाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था.
इसी मामले में आरोप है कि जियापुर चेतगंज के रहने वाले अनीस अहमद ने एंटी करप्शन को सूचना दिया कि एसएसआई लोहता आशीष पटेल ने अज्ञात में उनके बेटे की गिरफ्तारी के बाद धाराएं घटाने और अज्ञात में उनके दूसरे बेटे का नाम प्रकाश में न लाने के लिए पैसे की मांग कर रहे है. एंटी करप्शन की टीम ने योजना के तहत दोनो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर मैनेजर सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह, दरोगा अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, विशाल उपाध्यक्ष, विनोद कुमार के अलावा आरक्षी आशीष शुक्ला, अजय कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव व चालक अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे.