महापुरुषों को माल्यार्पण कर निकाला गया तिरंगा यात्रा, मंत्री दयाशंकर मिश्र रहे शामिल...

सामाजिक संस्‍था ऑक्‍सीजन क्‍लब के बैनर तले शनिवार को आजादी का अमृत महोत्‍सव ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंर्तगत तिरंगा यात्रा निकाली गयी।

महापुरुषों को माल्यार्पण कर निकाला गया तिरंगा यात्रा, मंत्री दयाशंकर मिश्र रहे शामिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सामाजिक संस्‍था ऑक्‍सीजन क्‍लब के बैनर तले शनिवार को आजादी का अमृत महोत्‍सव ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंर्तगत तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा क्‍लब के सिगरा मुख्‍यालय से शुरू होकर रथयात्रा, भेलूपुर, लंका, अस्‍सी, मदनपुरा, गोदौलिया, लहुराबीर, मलदहिया होते हुए भारत माता मंदिर पहुंच कर समाप्‍त हुई। यात्रा में ऑक्‍सीजन क्‍लब के हरहुआ, बीएचयू, बीएलडब्‍ल्‍यू , पांडे घाट ब्रांच के सदस्‍यों के साथ प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ शामिल हुए। यात्रा के दौरान क्‍लब के सदस्‍यों के साथ मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने लंका पर महामना पं मदनमोहन मालवीय जी, लहुराबीर पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और मलदहिया पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर उन्हें नमन कर किया।

क्‍लब के वरिष्‍ठ सदस्‍य गिरीश दूबे के संयोजन में निकली  तिरंगा यात्रा का जगह जगह लोगों ने देशभक्ति के जोशीले नारों से स्‍वागत किया। यात्रा में शामिल क्‍लब के सदस्‍य रास्‍ते भर लोगों को तिरंगा वितरित करते हुए चल रहे थे। भारत माता मंदिर में सदस्‍यों ने अखंड भारत के मानचित्र के चारो ओर खड़े होकर तिरंगा लहराते हुए देश और समाज के उत्‍थान के लिए तन मन धन से सहयोग का संकल्‍प लिया। 

इसके साथ ही क्‍लब के सदस्यों ने शपथ ली की अपने अगल-बगल के घरों, व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों पर तिरंगा फहराने के लिए लोगो को प्रेरित करेंगे। यात्रा में मुख्‍य रूप से विक्रांत दूबे, अजय सिंह, अरविंद मिश्र, सुधांशु शर्मा, राजेश मिश्रा, रविन्‍द्र गिरी, सौरभ सिंह, कौशल सिंह, राकेश श्रीवास्‍तव कौशल पांडे आलोक शाह अनूप दुबे अतुल पाण्‍डेय, पिंकू शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, अनुराग पाण्‍डेय छोटू, ललित सिंह, दीपक गुप्‍ता, भानू पाण्‍डेय, सुनील उपाध्‍याय, संजय यादव आदि शामिल हुए।