स्टेशन पर यात्रियों को सफाई के प्रति जागरूक करने को हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन...
जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, उत्तर रेलवे वाराणसी व लक्ष्य संस्था द्वारा रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी कैंट स्टेशन के वेटिंग हॉल और प्लेटफार्म नंबर 9 पर स्वच्छता व कचरा प्रबंधन में ट्रेन यात्रियों की भूमिका के संदर्भ में नुक्कड नाटक "हमारा कचरा हमारी जिम्मेदारी" का आयोजन किया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, उत्तर रेलवे वाराणसी व लक्ष्य संस्था द्वारा रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी कैंट स्टेशन के वेटिंग हॉल और प्लेटफार्म नंबर 9 पर स्वच्छता व कचरा प्रबंधन में ट्रेन यात्रियों की भूमिका के संदर्भ में नुक्कड नाटक "हमारा कचरा हमारी जिम्मेदारी" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों को गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग डस्टबीन में रखने व एक बार इस्तेमाल कर फेंक दी जाने वाली प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी गयी । उन्हें बताया गया कि सरकार ने 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया है इसलिए आप सभी अब इसका इस्तेमाल ना करें।
इस दौरान स्टेशन अधीक्षक आनन्द मोहन ने यात्रियों से कचरा प्रबंधन में सहयोग करने व स्टेशन और ट्रेनों को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की । इस अवसर पर एडीआरएम नॉर्थ रेलवे लालजी चौधरी, जीआरपी प्रभारी श्रीनिवास मिश्रा, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर राकेश रोशन पाठक, हेल्थ इंस्पेक्टर अशोक कुमार कनौजिया, गिरी बाबा व लक्ष्य टीम की ओर से राजेश कुमार सरोज , गिरीश गौरव गिरी धर्मेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।