तिरंगा रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति किया जागरूक, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी...

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मिर्जापुर जनपद में सरकारी संस्थाएं एवं गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति किया जागरूक, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी...

मिर्जापुर,भदैनी मिरर।  आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मिर्जापुर जनपद में सरकारी संस्थाएं एवं गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें जमालपुर विकासखंड अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहुआर की ओर से बृहद तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा को खंड विकास अधिकारी जमालपुर ने हरी झंडी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रवाना किया। यात्रा पूरे गांव में और आस-पास के गांव में भ्रमण की। 

यात्रा में स्थानीय विद्यालय यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बहुआर प्रबंध निदेशक रवि शंकर त्रिपाठी एवं संयोजक अंशुमान त्रिपाठी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बच्चों ने भी हाथों में तिरंगा लेकर लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के प्रति जागरूक किया। यात्रा में शिक्षा अधिकारी कार्यालय एस.आर.जी. सरिता तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर माफी बृजेश सिंह, कमपोजिट विद्यालय सरसा प्रधानाध्यापक सूर्यकेस , मुरेराडीह कंपोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह, हडौरा विद्यालय कुंदन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुआर प्रधानाध्यापक  रमेश चंद्र श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय बहुआर प्रधानाध्यापक जगदंबा प्रसाद सहित विकासखंड के अन्य प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और अनुदेशक उपस्थित रहे।