वाराणसी के SI सहित UP के 10 पुलिसकर्मियों को मिलेगा MHA अवार्ड, जाने वाराणसी के दरोगा को किस बेहतरीन जांच के लिए मिलेगा यह सम्मान...
वाराणसी के नाटी इमली चौकी प्रभारी सूरज तिवारी को केंद्रीय गृह मंत्री का 'मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन' अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश से 10 पुलिसकर्मियों सहित कुल 151 लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री का 'मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन' प्रदान किया जाएगा. जिसमें 2 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी है, एक एसएचओ, 5 इंस्पेक्टर के आलावा 2 सब इंस्पेक्टर है. इस सूची में एक सब इंस्पेक्टर वाराणसी कमिश्नरेट के चौकी प्रभारी नाटी इमली सूरज तिवारी भी है. यह जानकारी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने दी है. पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय और दरोगा सूरज तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
जाने क्यों मिला सूरज तिवारी को यह अवार्ड
NEET (UG) के सारनाथ स्थित एक परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थी के स्थान पर BHU बीडीएस के द्वितीय वर्ष की छात्रा को परीक्षा देते हुए क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था. जिसके बाद सारनाथ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर सूरज तिवारी ने अंतर राज्यीय सॉल्वर गिरोह के सरगना नीलेश ऊर्फ पीके सहित दर्जनों अपराधियों को भेजकर विवेचना को पूरी तरह से संपादित किया था.
बता दें की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय ने इस केस के शातिरों की गिरफ्तारी में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था. अभी भी यह शातिर गैंगस्टर अधिनियम में जेल में सलाखों के पीछे बंद हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा की बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोह की कमर तोड़ने वाली तफ्तीश को यह सम्मान मिला है.
मूल खबर: 9 पर लगा गैंगेस्टर: परीक्षा में धांधली करने वालो पर सख्ती, फैला है कई राज्यों में सिंडिकेट...