मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहे थे मरीजों का इलाज, जांच टीम ने दर्ज करवाई FIR...
जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा के पास गुप्त नाम से पत्र देकर की गई शिकायत के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) द्वारा गठित टीम ने चोलापुर के चमरहा बाजार में मेडिकल स्टोर के आड़ में मरीज का इलाज करते हुए एक कथित डाक्टर को पकड़ा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा के पास गुप्त नाम से पत्र देकर की गई शिकायत के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) द्वारा गठित टीम ने चोलापुर के चमरहा बाजार में मेडिकल स्टोर के आड़ में मरीज का इलाज करते हुए एक कथित डाक्टर को पकड़ा है. उप मुख्य चिकित्साधिकारी हरिश्चंद्र मौर्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
दो मरीजों का कर रहे थे इलाज
हरिश्चंद्र मौर्य के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त पत्र के क्रम में थानाध्यक्ष चोलापुर वाराणसी के साथ कथित डाक्टर डा. मनोज पटेल निवासी ग्राम व पोस्ट सरैया नं.1 थाना चोलापुर के चमरहाँ बाजार स्थित क्लिनिक पर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि कथित डाक्टर डा. मनोज पटेल के क्लिनिक के सामने ना तो कोई बोर्ड लगा है, और ना ही मांगे जाने पर क्लिनिक संचालन से सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया गया. मौके पर कथित डाक्टर द्वारा हीना ग्राम अल्लोपुर वाराणसी और सुधा प्रजापति ग्राम गोपपुर, वाराणसी का इलाज कर रहे थे. बिना चिकित्सकीय प्रमाण पत्र एवं पंजीकरण का क्लिनिक का संचालन करना अवैध एव जीवन से खिलवाड़ है. उप मुख्य चिकित्साधिकारी हरिश्चंद्र मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 336 के अलावा भारतीय चिकित्सा परिषद की धारा 152 (2) B के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.